Amit shah Corona Positive: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव

0
84
Home Minister Amit Shah Coronavirus Positive
Home Minister Amit Shah Coronavirus Positive

Amit shah Corona Positive: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव. खुद ट्वीट कर बताया- तबीयत ठीक है, पर डॉक्टरों के कहने पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. Home Minister Amit Shah Coronavirus Positive.

Home Minister Amit Shah Tested Covid-19 Positive

  • देश में जारी कोरोना संकट के बीच गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गये हैं. अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.  
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी तबीयत ठीक है लेकिन अस्‍पताल में भर्ती हो रहे हैं। उन्‍होंने संपर्क में आए लोगों से अपना टेस्‍ट कराने की अपील की है।
  • अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में मोदी के साथ अमित शाह को भी शिरकत करनी थी.
  • शाह एक दिन पहले ही लोकमान्‍य बाल गंगाधर तिलक की 100वीं पुण्‍यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां उनके साथ मंच पर और भी लोग मौजूद थे।

Amit shah Corona Positive

  • बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करके अमित शाह के जल्द स्वास्थ होने की कामना की है. जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है, ”माननीय गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”
  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री के जल्दी ठीक होने की कामना की। शिवराज सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी। वह फिलहाल चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्‌टी मिलने की उम्मीद है।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया कि मैं गृह मंत्री के जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना करता हूं।