सोनीपत में दो पुलिसवालों की हत्या, Harayna Police Constable and SPO Shot Dead In Sonipat. 2 पुलिसवालों की हत्या से हड़कंप, गोहाना पहुंचे डीजीपी ने कहा- दोनों को दिया शहीद का दर्जा.
- सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
- रात में बाइक पर गश्त पर निकले थे दोनों, बदमाशों ने एक को 4 और दूसरे को 5 गोलियां मारी
- बताया जा रहा है कि दोनों पुलिसकर्मी बरोदा थाना के अंतर्गत आने वाली बुटाना चौकी में तैनात थे.
- हरियाणा के सोनीपत में गोहाना-जींद रोड पर पड़े मिले दोनों के शव, खून से बुरी तरह लथपथ थे
- वहीं, मंगलवार सुबह घटना का पता लगते ही एएसपी उदय सिंह मीणा सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस ने चारों तरफ थानों में सूचना दे दी है और पुलिस अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
- रात को गश्त पर राइडर बाइक पर सवार होकर निकले थे, सुबह हत्या होने की सूचना मिली
- पुलिस के मुताबिक, एसपीओ कप्तान (42) जींद जिले के कलौती गांव का रहने वाला था जबकि कांस्टेबल रविंद्र (30) भी जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव का रहने वाला था।
- सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12 से 1 बजे के बीच गश्त पर निकले थे। हरियाणा में सेना से रिटायर जवानों को पुलिस में एसपीओ पद पर भर्ती किए जाने की व्यवस्था है।
- गोहाना-जींद रोड पर बुटाणा गांव से महज 300-400 मीटर दूरी पर उनके साथ वारदात हुई। बदमाशों ने एसपीओ को पांच और रविंद्र को चार गोलियां मारी। घटना की जानकारी पुलिस व गांववालों को सुबह मिली, जब उस रोड पर आम लोगों की आवाजाही शुरू हुई। एक का शव रोड पर ही पड़ा था तो एक का शव रोड के किनारे पड़ा था। शव बुरी तरह खून से लथपथ थे।