अमेरिका में हुई बांग्लादेशी सीईओ की हत्या, इलेक्ट्रिक आरी से किए गए लाश के टुकड़े

0
107
अमेरिका में हुई बांग्लादेशी सीईओ की हत्या, इलेक्ट्रिक आरी से किए गए लाश के टुकड़े. Gokada CEO Fahim Saleh Killed In US New York Apartment.
अमेरिका में हुई बांग्लादेशी सीईओ की हत्या, इलेक्ट्रिक आरी से किए गए लाश के टुकड़े. Gokada CEO Fahim Saleh Killed In US New York Apartment.

अमेरिका में हुई बांग्लादेशी सीईओ की हत्या, इलेक्ट्रिक आरी से किए गए लाश के टुकड़े. Gokada CEO Fahim Saleh Killed In US New York Apartment.

  • न्यूयॉर्क के लग्जरी अपार्टमेंट में बांग्लादेशी मूल के सीईओ का कत्ल
  • 33 साल के फहीम सालेह बांग्लादेशी मूल के थे, मंगलवार को उनका शव मिला
  • सालेह नाईजीरिया और बांग्लादेश की दो राइडिंग कंपनियों से जुड़े हुए थे फहीम सालेह नाईजीरिया की एक राइडिंग और डिलिवरी ऐप कंपनी के सीईओ थे। इसके अलावा बांग्लादेश में भी वो ‘पाथो’ नाम से इसी तरह की कंपनी चलाते थे। उनकी गिनती युवा और अमीर कारोबारियों में होती थी। जिस अपार्टमेंट में उनका कत्ल हुआ उसकी कीमत करीब 22 लाख डॉलर बताई जा रही है। 

Gokada CEO Fahim Saleh Killed

  • फहीम का बेहद बेरहमी से कत्ल किया गया। उनके शरीर के हिस्से अपार्टमेंट के अलग-अलग हिस्सों में बिखरे मिले। घटनास्थल से एक इलेक्ट्रिक आरी भी बरामद की गई है।
  • माना जा रहा है कि इसी आरी से शव के टुकड़े किए गए। पुलिस इसे कारोबारी रंजिश से जुड़ा मामला मान रही है। 
  • न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मंगलवार दोपहर फहीम की बहन उनके अपार्टमेंट में पहुंचीं। पुलिस को शक है कि तब तक हत्यारा घर में ही मौजूद था क्योंकि इलेक्ट्रिक आरी लाश के करीब और चालू हालत में मिली। हालांकि, संदिग्ध दूसरे गेट से फरार हो गया। सिर और शरीर के कुछ टुकड़े पॉलिथिन बैग में मिले। धड़, सिर, पैर और हाथ काटकर अलग कर दिए गए थे।
  • सालेह की बहन नेे बताया कि वो भाई से मिलने आई थी क्योंकि फहीम फोन नहीं उठा रहे थे। 
  • पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। इनमें से एक फुटेज में साहेल एलीवेटर पर दिखते हैं। साथ में एक और व्यक्ति ब्लैक सूट में नजर आता है। उसने मास्क और ग्लव्ज पहने हैं। पुलिस को शक है कि कातिल फहीम का करीबी और जान-पहचान वाला था। मामले को कारोबारी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्यारा पेशेवर था और उसे अपार्टमेंट के हर हिस्से की जानकारी थी। वो लाश के टुकड़े साथ ले जाना चाहता था लेकिन फहीम की बहन के वहां पहुंचने से उसकी यह साजिश नाकाम हो गई।