सोन नदी में नहा रहे एक परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत

0
106
Four children died due to drowning while bathing in Son river, all from same family.
Four children died due to drowning while bathing in Son river, all from same family.

सोन नदी में नहा रहे एक परिवार के चार बच्चों की डूबने से मौत, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में गहराई में चले गए थे. Four children died due to drowning while bathing in Son river, all from same family.

  • बिहार के अरवल जिले में रविवार दोपहर सोन नदी में नहाने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
  • सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं।
  • घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
  • घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दो बच्चे अपनी मां के साथ ननिहाल आए थे। भाई-बहनों के साथ खेलते-खेलते वह सोन नदी चले गए। यहां नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
  • मौके पर जुटे ग्रामीणों ने चारों के शव को बाहर निकाला।
  • चार बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ref 1 2