HomeNEWSNATIONAL NEWSयूपी के कन्नौज में हादसा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5...

यूपी के कन्नौज में हादसा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 18 घायल

यूपी के कन्नौज में हादसा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, 18 घायल. Five killed, 25 injured in accident on Agra-Lucknow Expressway

  • उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सौरिख के पास मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही एक बस सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा कर पलट गई।
  • हादसे में बस सवार पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री जख्मी हुए हैं।
  • इस घटना में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं. बस में करीब 40 से 50 लोग सवार थे.
  • घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज और इटावा के सैफई में भर्ती कराया गया है. बस बिहार से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही थी.
  • सभी मजदूर बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं।
  • बस एक्सप्रेस-वे से गुजरते समय सौरिख के पास सड़क किनारे खड़ी एक एसयूवी से टकरा गई। बस की रफ्तार तेज थी। टक्कर के बाद दोनों ही वाहन पलट कर एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरे।
  • हादसे के बाद बस में सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए। सौरिख पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंची। बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।  
  • बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस-वे पर किनारे खड़ी कार में सवार लोग सुबह टॉयलेट के लिए उतरे थे। ये सभी किनारे खड़े थे। इसी बीच, पीछे से आई बस सीधे कार से जा टकराई। दोनों वाहन एक्सप्रेस-वे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिरे। हादसे के समय बस में ज्यादातर यात्री सो रहे थे। हादसे के बाद बाहर निकलने की अफरा-तफरी में कई लोग जख्मी हो गए।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes