अहमदाबाद : साणंद में डायपर फैक्टरी में आग. Fire in diaper making factory in Sanand, Gujarat. मौके पर पहुंची 27 फायर टेंडर्स, लाखों का सामान जलकर खाक. पूरी तरह जली; दो किमी तक दिखा धुएं का गुबार. घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।
- गुजरात में अहमदाबाद जिले के साणंद जीआईडीसी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। डायपर बनाने वाली यूनीचार्म नामक कंपनी में लगी आग को बुझाने के मौके पर 27 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में यह आग लगी है।
- यूनिचार्म कंपनी में बुधवार सुबह 9 बजे की घटनाआग पर काबू पाने में 20 दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं
- इस संबंध में एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर राजेश भट्ट ने बताया कि आग बहुत ही विकराल है। एएमसी और आसपास के इलाकों से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है। आग इतनी विकराल थी कि दो किलोमीटर दूर तक धुएं के गुबार देखे गए। माना जा रहा है कि आग से फैक्टरी पूरी तरह जल गई है।
- अहमदाबाद एसपी ग्रामीण केटी कमरिया ने बताया कि ‘आग बुझाने के इस ऑपरेशन में 24 फायर फाइटर्स शामिल है। फैक्ट्री के अंदर कच्चा माल ज्वलनशील है, इसलिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।
- आसपास के फायर स्टेशनों से आई दमकलों में करीब 125 लोगों का स्टाफ राहत और बचाव कार्य में लगा है। आग बुझाने के लिए 3 फायर फाइटर, 9 टैंकर, 11 वॉटर वोवर्स, 1 स्मोक एक्जास्टर और ऑफिसर के 6 वाहन मिलाकर कुल 31 वाहन लगे हुए हैं।
- आस-पास की कई फैक्ट्रियों को खाली करा लिया गया है। आग तेजी से बढ़ती जा रही है। साणंद के जीआईडीसी के उपर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।