गुजरात : राजकोट में 4.4 तीव्रता का भूकंप/ Earthquake in Gujarat: Gujarat me bhukamp. राजकोट में 4.4 तीव्रता का भूकंप, यहां से 83 किमी दूर पश्चिमोत्तर में था केंद्र; 24 घंटे में दूसरी बार झटके.
- Earthquake in Gujarat : लगभग 1 बजे यह भूकंप देखने को मिली. गौरतलब है कि बीते कल गुजरात में भूकंप महसूस किये गए थे. गुजरात में रविवार रात 8:13 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे
- Gujarat me bhukamp : रिक्टर स्केल पर इन झटकों को 5.5 रिक्टर स्केल मापा गया था.
- झटके इतने तेज़ लगे कि चीज़ें हिलने लगीं और लोग घरों से बाहर की ओर भागने लगे थे.
- इसका एपिसेंटर कच्छ के वोंध गांव में था। राहत की बात ये थी कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
-
An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit 83 km northwest (NW) of Rajkot, Gujarat at 12:57 pm today: National Center for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) June 15, 2020