दिल्ली: पेट्रोल से महंगा डीजल, Diesel now costlier than petrol in Delhi

0
114
दिल्ली: पेट्रोल से महंगा डीजल, Diesel now costlier than petrol in Delhi
दिल्ली: पेट्रोल से महंगा डीजल, Diesel now costlier than petrol in Delhi

भारत के इतिहास में पहली बार, दिल्ली में पेट्रोल से महंगा डीजल, तेल कंपनियों ने लगातार 18वें दिन बढ़ाए दाम. Diesel becomes costlier by petrol in Delhi, oil companies increase prices for 18th consecutive day.

  • दिल्ली में एक लीटर डीजल 0.48 पैसे महंगा हुआ है और इसका दाम 79.88 रुपये हो गया।
  • डीजल की कीमत 79.88 रुपए/लीटर हो गई है वहीं पेट्रोल का रेट 79.76 रुपए
  • देश में लगातार 18 दिनों से डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है।
  • देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, दिल्ली में डीजल की कीमत 79.40 रुपए से बढ़कर 79.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 7 जून से लगातार बढ़ रहे हैं। इन 18 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 8.50 रुपए और डीजल 10.48 रुपए यानी महंगा हो चुका है।
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच डीजल का दाम बढ़ा है।
  • बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। 

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम…

शहर का नामपेट्रोल/रुपए लीटरडीजल/रुपए लीटर
दिल्ली79.7679.88
मुंबई86.5478.22
चेन्नै83.0477.17
कोलकाता81.4577.06
नोएडा80.5772.03
रांची79.7875.91
बेंगलुरु82.3575.96
पटना82.7976.90
चंडीगढ़76.7671.40
लखनऊ80.4671.94

REFERENCE 1 2