Delhi Riot Case: क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंड बताया

0
148
Delhi Riot Case: क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंड बताया
Delhi Riot Case: क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंड बताया

Delhi Riot Case: क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट, ताहिर हुसैन को मास्टरमाइंड बताया. पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने के लिए ताहिर हुसैन ने फंडिग की थी. हिंसा फैलाने में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए गए.

  • दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कड़कड़डूमा कोर्ट में चांद बाग और जफराबाद हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल की
  • चांद बाग हिंसा मामले में ताहिर के भाई शाह आलम समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया है
  • 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए और एनआरसी के विरोध में हिंसा हुई थी, इसमें 50 से ज्यादा लोगों की जान गई थी
  • दिल्ली दंगों के वक्त ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम मिले थे. ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी (AAP) का पूर्व पार्षद है.
  • चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हिंसा के वक्त ताहिर हुसैन अपने घऱ की छत पर था और उसने ही हिंसा भड़काने का काम किया था।
  • चार्जशीट में दंगा फैलाने के लिए ताहिर के भाई शाह आलम को भी आरोपी बनाया गया है.
  •  Delhi Riot Case: क्राइम ब्रांच की टीम ने 1030 पन्नों की चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की है. इस मामले में 70 गवाह हैं. चार्जशीट के मुताबिक ताहिर हुसैन ही पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड है, उसी ने दंगे शुरू करवाए थे. पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने के लिए ताहिर हुसैन ने फंडिग की थी. हिंसा फैलाने में 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा रुपये खर्च किए गए.
  • दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि हिंसा से पहले ताहिर हुसैन ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल लोगों से बातचीत की थी। इसमें जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद भी शामिल था।

NEWS SOURCE 1 2 3