सावधान: हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस, Coronavirus Spread Through Air

0
107
सावधान: हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस, Coronavirus Spread Through Air
सावधान: हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस, Coronavirus Spread Through Air

सावधान: हवा से भी फैलता है कोरोना वायरस, 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों का दावा, डब्ल्यूएचओ से की संशोधन की मांग. Coronavirus Spread Through Air, Scientists Demand Modification In Covid 19 Recommendation From WHO.

  • 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने कहा- कोरोना हवा से भी फैल सकता है, डब्ल्यूएचओ से नए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग
  • वैज्ञानिकों ने अपने रिसर्च में पाया कि नोवेल कोरोना वायरस के छोटे-छोटे कण हवा में भी जिंदा रहते हैं और वे भी लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.
  • WHO यह कहता आया है कि कोरोना मुख्यतः एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तब फैलता है, जब संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने के दौरान उसके मुंह या नाक से निकलने वालीं पानी की बूंदें (Droplets) दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती हैं.
  • जबकि कई देशों के वैज्ञानिकों की सोच इससे अलग है. NYT के अनुसार, वैज्ञानिकों ने WHO के नाम एक खुला पत्र लिखा है, जिसे अगले सप्ताह एक वैज्ञानिक पत्रिका में प्रकाशित करने की योजना है.
  • इस पत्र में  32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने सबूत दिए कि हवा में मौजूद वायरस के छोटे-छोटे कण लोगों को संक्रमित कर सकते हैं.
  • दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1.15 करोड़ के पार पहुंच गई है. इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 5.36 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी से अब तक 65.35 लाख लोग ठीक हो चुके हैं.

Reference 1 2