HomeSports NewsCricket Newsक्रिस गेल बने सिंगर, रिलीज किया ‘TOO HOT’ सांग, 22 करोड़ रुपए...

क्रिस गेल बने सिंगर, रिलीज किया ‘TOO HOT’ सांग, 22 करोड़ रुपए के घर में शूट किया


क्रिस गेल बने सिंगर, रिलीज किया ‘TOO HOT’ सांग, 22 करोड़ रुपए के घर में शूट किया. Chris gayle becomes a singer release a new TOO HOT song shot in a house of 22-crores.

Chris gayle becomes a singer release a new TOO HOT song shot in a house of 22-crores.
Chris gayle becomes a singer release a new TOO HOT song shot in a house of 22-crores.
  • क्रिस गेल वेस्टइंडीज के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं। गेल के सलाना आय की बात करें तो वे 38 करोड़ रुपए कमाते हैं। इसके अलावा वे कई तरह के विज्ञापनों में भी दिखाई देते हैं।
  • दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने भी आखिरकार अपने सिंगर बनने का सपना पूरा कर लिया है।
  • मस्तमौला व्यवहार के लिए जाने जाते क्रिस गेल ने अब इंस्टाग्राम अकाऊंट पर अपने गाए एक गाने वीडियो अपलोड की है। गेल उक्त वीडियो में अपने स्टार ऑलराउंडर साथी ड्वेन ब्रावो की तरह गाते हुए नजर आ रहे हैं।
  • गेल कोरोनावायरस के कारण क्रिकेट नहीं होने पर घर में ही पार्टी मनाते कई बार नजर आए हैं। उन्होंने अपने मूड के हिसाब से ही पार्टी सांग ही तैयार किया है।
  • खास बात है कि गेल ने इस गाने को अपने बंगले में ही शूट करवाया है। वीडियो में उनके आलीशान बंगले की खूबसूरती दिखाई देती है।
  • गेल से पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी सिंगर बन चुके हैं।
  • इसे अब तक एक लाख के करीब लोग देख चुके हैं। उम्मीद है कि गेल जब यूट्यूब पर पूरा गाना लॉन्च करेंगे तो इसको मिलियन में व्यूज मिलेंगे। गेल के साथ इस गाने में मुख्य भूमिका सिंगर स्टाइलो की भी है।
  • ‘पार्टी किंग’ कहे जाने वाले गेल के बंगला तीन माले का है। इसमें डांस फ्लोर, थिएटर, बिलियर्ड्स रूम, स्विमिंग पूल और क्लब भी है। वे यहां एक प्रिंस की तरह रहते हैं। गेल का नेटवर्थ करीब 230 करोड़ रुपए हैं।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes