LAC पर पीछे हटी चीनी सेना, अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की बात में बनी सहमति

0
113
LAC पर पीछे हटी चीनी सेना, अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की बात में बनी सहमति. China Pullback in Galwan Valley after NSA Ajit Doval’s 2-hour call with Chinese Foreign Minister.

LAC पर पीछे हटी चीनी सेना, अजित डोभाल और चीनी विदेश मंत्री की बात में बनी सहमति. China Pullback in Galwan Valley after NSA Ajit Doval’s 2-hour call with Chinese Foreign Minister.

  • मोदी के लद्दाख दौरे के 48 घंटे बाद डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच 2 घंटे वीडियो कॉल हुआ, चीन की सेना सीमा से पीछे हटी
  • ये बातचीत 5 जुलाई को हुई थी और दो घंटे तक चली थी. बातचीत में सीमा पर तनाव कम करने पर चर्चा हुई. भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर तनाव कम करने की कोशिश हो रही है.
  • भारत के सख्त रुख के बाद चीन के पास पीछे हटने के अलावा कोई और चारा भी नहीं था। भारत ने ड्रैगन को चौतरफा घेर रखा था।
  • इस बार सेना के सूत्रों का भी कहना है कि चीनी सैनिक डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के तहत करीब 1.5 किमी पीछे हट गए हैं।
  • गाड़ियां, बख्तरबंद गाड़ियां वापस जा रही हैं. चीन के सैनिक गलवान, हॉटस्परिंग, गोगरा में जाते दिखे हैं. पीपी 14 से टेंट हटाते भी दिखे हैं.

Reference 1 2