सेना पर विवादित ट्वीट के बाद CSK के टीम डॉक्टर सस्पेंड

0
95
सेना पर विवादित ट्वीट के बाद CSK के टीम डॉक्टर सस्पेंड
सेना पर विवादित ट्वीट के बाद CSK के टीम डॉक्टर सस्पेंड

सेना पर विवादित ट्वीट के बाद CSK के टीम डॉक्टर सस्पेंड, जानिए पूरा मामला. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम के डॉक्टर मधु थोट्टापिल को सीएसके (CSK) ने सेस्पेंड कर दिया है. दरअसल मधु थोट्टापिल ने अपने ट्वीट कर जवानों को लेकर असंवेदनशील बातें की थी जिसके बाद लोगों ने सीएसके टीम मैनेजमेंट से इसकी शिकायत की

CSK के टीम डॉक्टर सस्पेंड : मधु ने लद्दाख में 20 भारतीय सैनिक के शहीद होने के बाद टिप्पणी की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ‘मैं ये जानने को उत्सुक हूं कि जो ताबूत वापस आएंगे क्या उस पर ‘पीएम केयर’ का स्टीकर लगा होगा.’ हांलाकि उन्होंने भारतीय सैनिक का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों इशारों में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. हांलाकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने टीम डॉक्टर मधु थोट्टाप्पिल्लिल को उनके उस सोशल मीडियो पोस्ट के लिए सस्पेंड कर दिया है जिसमें 20 भारतीय सेना की शहादत का जिक्र है जो चीन की सेना के खिलाफ लद्दाख में शहीद हुए हैं. आईपीएल फ्रेंचाइजी ने इस ट्वीट को ‘बुरे संदर्भ’ में माना है’