Bigg Boss Winner Sidharth Shukla Dies Of Heart Attack In Mumbai Hospital

0
132
Bigg Boss Winner Sidharth Shukla Dies Of Heart Attack In Mumbai Hospital
Bigg Boss Winner Sidharth Shukla Dies Of Heart Attack In Mumbai Hospital

Sidharth Shukla Dies: नहीं रहे बिग बॉस सीजन-13 के विनर:एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से जान गई, टीवी शो बालिका वधु से मिली थी शोहरत. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को चाहने वालों की संख्या करोड़ों में थी. Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla passes away after suffering a massive heart attack

फिटनेस के कई अवॉर्ड जीत चुके थे एक्टर, इसी साल बोले थे- मजबूत शरीर के साथ मजबूत मन जरूरी.

Sidharth Shukla Dies : रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार रात सोने से पहले उन्होंने कुछ दवाएं ली थीं। इसके बाद ही उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

मॉडिलिंग से करियर शुरू किया, टीवी सीरियल्स किए और रियलटी शो विनर बने
सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में 1980 में हुआ था। उन्होंने मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। 2005 में उन्होंने वर्ल्ड बेस्ट मॉडल का खिताब भी जीता था। बाद में वो टेलीविजन सीरियल्स में नजर आने लगे। सिद्धार्थ ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल-3’, ‘बालिका वधु’ और ‘दिल से दिल तक’ जैसे सीरियल्स से मशहूर हुए। उन्होंने फियर फैक्टर सीजन 7 भी जीता था। सिद्धार्थ सावधान इंडिया और इंडिया गॉट टैलेंट जैसे शो भी होस्ट कर चुके हैं।

एक्टर शरद केलकर ने कहा कि ये बहुत चौंकाने वाला है. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जीवन कितना नाजुक है इसका एक और रिमाइंडर. सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और उनके दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं. ओम् शांति.