IPL 2020 के लिए VIVO से करार कैंसिल

0
125
BCCI And VIVO Have Decided To Suspend Their Partnership For IPL 2020.
BCCI And VIVO Have Decided To Suspend Their Partnership For IPL 2020.

Boycott Chinese products: IPL 2020 के लिए VIVO से करार कैंसिल. BCCI And VIVO Have Decided To Suspend Their Partnership For IPL 2020.

  • चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले एडिशन में इस टी20 लीग को स्पॉन्सर नहीं करेगी।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को उसके साथ हुए करार को सस्पेंड कर दिया। 
  • भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्ते के चलते पहले से ही ऐसा होना तय माना जा रहा था और अब इस फैसले पर मुहर भी लग गई है।
  • इस साल आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।
  • अब आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर कौन होगा, यह देखना होगा।
  • वीवो ने 2018 में 2190 करोड़ रुपए में 5 साल के लिए आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप डील हासिल की थी। यह करार 2022 में खत्म होना था। इस डील के तहत वीवो बीसीसीआई को हर साल 440 करोड़ रुपए देता है।
  • आईपीएल इस साल 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है। 2 अगस्त को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में हालांकि कहा गया था कि वीवो टाइटल स्पॉन्सर बना रहेगा, लेकिन इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार इसका विरोध हो रहा था। 
  • वीवो से आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप डील रद्द होने से फ्रेंचाइजियों को नुकसान होगा, क्योंकि इन्हें स्पॉन्सरशिप डील में से एक हिस्सा मिलता है।