HomeNEWSNATIONAL NEWSउत्तर प्रदेश में हादसा : औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों...

उत्तर प्रदेश में हादसा : औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की मौत

Bad Road accident in Auraiya 24 people died Uttar Pradesh. उत्तर प्रदेश में हादसा : औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की मौत.

  • Auraiya me truck durghatna : औरैया में दो ट्रकों के बीच टक्कर में 24 मजदूरों की मौत, चूने की बोरियों के नीचे दबी लाशें

  • उत्तर प्रदेश में हादसा : औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की मौत
    उत्तर प्रदेश में हादसा : औरैया में भीषण सड़क हादसा, 24 मजदूरों की मौत
  • मोदी ने दुख जताया, कहा- सरकार राहत कार्य में जुटी
  • हादसा तड़के 3.30 बजे हुआ, राजस्थान से आ रहे ट्रक ने दिल्ली से आए खड़े ट्रक को टक्कर मारी
  • ट्रक ढाबे के पास रुका था, कुछ मजदूर चाय पीने के लिए उतरे थे, जबकि बाकी अंदर ही बैठे थे

  • यह तस्वीर उस ट्रक की है जिसमें चूने की बोरियां भरी थीं। बताया जा रहा है कि इसमें 30 लोग सवार थे।
    यह तस्वीर उस ट्रक की है जिसमें चूने की बोरियां भरी थीं। बताया जा रहा है कि इसमें 30 लोग सवार थे।
  • पुलिस ने बताया कि मजदूर चूने से भरे एक ट्रक में सवार थे। चिरूहली क्षेत्र के पास पहले से खड़े ट्रक से यह ट्रक टकरा गया।
  • हादसे में घायल करीब 15 लोगों को सैफई रैफर किया गया है।
    हादसे में घायल करीब 15 लोगों को सैफई रैफर किया गया है।
  • इसमें 24 मजदूरों की मौत हो गई। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया है कि 35 लोग जख्मी हुए हैं।
  •  पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों ट्रक में सवार लोगों के सामान एक जगह जमा किए।
    पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों ट्रक में सवार लोगों के सामान एक जगह जमा किए।
  • इनमें से 20 को जिला अस्पताल, जबकि गंभीर रूप से जख्मी 15 लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
  • टक्कर के बाद दोनों ट्रक गड्ढे में पलट गए। लाशों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
    टक्कर के बाद दोनों ट्रक गड्ढे में पलट गए। लाशों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार राहत तत्परता से कार्य में जुटी है।

 

SOURCE 1 2

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes