HomeNEWSCrime Newsकानपुर में आधी रात को पुलिस टीम पर हमला, Attack On Kanpur...

कानपुर में आधी रात को पुलिस टीम पर हमला, Attack On Kanpur Police

कानपुर में आधी रात को पुलिस टीम पर हमला, हिस्ट्री शीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, डीएसपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत; 2 बदमाश भी मार गिराए गए. Attack On Kanpur Police : Urtar Pradesh (UP) DSP Including Eight Police Constable Martyred In Encounter With Criminal In Kanpur.

Attack On Kanpur Police
Attack On Kanpur Police
  • उत्तरप्रदेश के कानपुर में गुरुवार रात एक बजे दबिश देने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं।
  • इसमें सर्कल ऑफिसर (डीएसपी) और 3 सब इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई
  • ये मुठभेड़ कानपुर के शिवराजपुर इलाके में रात 1 बजे हुई.
  • घायलों को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, आला अधिकारी मौके पर
  • बताया जा रहा है कि पुलिस चौबेपुर थाना इलाके के एक गांव में हिस्ट्री शीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी, लेकिन उसकी गैंग ने पुलिस पर घात लगाकर छत से हमला किया और विकास दुबे फरार हो गया।
घायल पुलिसकर्मियों को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल मेंं भर्ती किया गया है। Urtar Pradesh (UP) DSP Including Eight Police Constable Martyred In Encounter With Criminal In Kanpur.
घायल पुलिसकर्मियों को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल मेंं भर्ती किया गया है। Urtar Pradesh (UP) DSP Including Eight Police Constable Martyred In Encounter With Criminal In Kanpur.
  •  कानपुर में एनकाउंटर वाली जगह से कुछ दूर एक और एनकाउंटर हुआ है जहां पुलिस ने तीन अपराधियों को मार गिराया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये तीनों वही अपराधी हैं जो विकास दुबे के साथ थे. जबकि विकास अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने यूपी के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं।
पुलिस की टीम को रोकने के लिए बदमाशों ने रास्ते में जेसीबी खड़ी कर दी थी।
पुलिस की टीम को रोकने के लिए बदमाशों ने रास्ते में जेसीबी खड़ी कर दी थी।
  • एनकाउंटर में जो 8 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं उनमें सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा, एसओ महेश यादव, चौकी इंचार्ज अनूप कुमार, सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल, कांस्टेबल सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र और बबलू शामिल हैं.
  • बताया जा रहा है कि आगे बढ़ रहे सीओ ने एक घर के अंदर घुसकर मोर्चा लेने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें बाहर खींच लिया और उनके सिर पर गोली मार दी। इसी तरह सिपाहियों को पकड़कर लिया और पीट-पीटकर माैत के घाट उतार दिया। 
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes