Bollywood News: आसिफ बसरा ने की आत्महत्या: Asif Basra Died Of Suicide (The Patal Lok Actor)

0
162
Asif Basra Died Of Suicide (The Patal Lok Actor)
Asif Basra Died Of Suicide (The Patal Lok Actor)

आसिफ बसरा ने की आत्महत्या: Asif Basra Died Of Suicide. बॉलीवुड अभिनेता आसिफ बसरा (Asif Basra) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में जोगिबाड़ा रोड स्थित अपने घर में सुसाइड किया. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Asif Basra The Patal Lok Actor Died Of Suicide

सुशांत के साथ ‘काई पो छे’ में काम कर चुके आसिफ बसरा ने की आत्महत्या, पालतू कुत्ते की रस्सी से लगाया फंदा. बताया जा रहा है कि आसिफ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में रह रहे थे। उनके साथ उनकी एक विदेशी महिला मित्र भी रहती थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आसिफ डिप्रेशन का शिकार थे।

आसिफ 1998 से फिल्मों में एक्टिव थे। उन्होंने ‘वो’ (`1998) ‘ब्लैक फ्राइडे’ (2004), ‘जब वी मेट’ (2007), ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ (2010), ‘कृष 3’ (2013) और ‘हिचकी’ (2018) जैसी फिल्मों में काम किया था। वे ‘होस्टेजेस’ और ‘पाताल लोक’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया था।