Army killed three Pakistani terrorists infiltrating from across the border. LoC पर घुसपैठ कर रहे 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.
- कुपवाड़ा में 10 ग्रेनेड के साथ एक आतंकी पकड़ाया
- पाकिस्तान की घुसपैठ की हरकतों के बीच एलओसी पर भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है. ये तीनों आतंकी सीमा पार से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.
- LoC पर घुसपैठ : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे हुए क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. ये आतंकवादी खतरनाक हथियारों से लैस थे. सेना के अधिकारियों का कहना है कि यहां पर हुई घुसपैठ के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है. अब सेना के द्वारा यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसमें छुपे हुए आतंकियों के सामने आने की बात कही जा रही है.
- इंटेलिजेंस एजेंसी के इनपुट के बाद सेना पहले से अलर्ट थी जैसे ही आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की उन्हें मार गिराया
- इस बीच, कुपवारा पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक आतंकी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 ग्रेनेड,4 वायरलेस सेट और 200 गोलियां बरामद की गई। पुलिस आतंकी की साजिश के बारे में जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।