HomeNEWSLIFESTYLE NEWSApple iPhone 12 सीरीज लॉन्च: जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

Apple iPhone 12 सीरीज लॉन्च: जानें क़ीमत और फ़ीचर्स

Apple IPhone 12 Launch: ऐपल लॉन्च इवेंट 2020 में ऐपल आईफोन 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, होम पॉड मिनी लॉन्च कर दिए। Apple iPhone 12 launched

Apple event in 51 seconds

Apple Iphone 12 Launch Event

  • कंपनी का कहना है कि आईफोन 12 मिनी दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है।
  • एपल आईफोन 12 की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी जबकि मिनी की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू होगी
  • इस सीरीज के सभी आईफोन 6 मीटर पानी में आधे घंटे तक डूब रहने के बाद भी काम करेंगे।
iPhone 12 and iPhone 12 mini

आईफोन 12

आईफोन 12 सीरीज लॉन्च
आईफोन 12 सीरीज लॉन्च
  • नया आईफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है।
  • इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सिरेमिक शील्ड दी है।
  • कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
  • फोन में A14 बायोनिक चिप दी है। कंपनी ने हाल ही में इस चिप का इस्तेमाल आईपैड एयर में भी किया है।
  • इसमें 64GB, 128GB और 256GB के स्टोरेज वैरिएंट मिलेंगे।
  • फोन में 12 मेगापिक्सल के डुअल-रियर कैमरा दिए हैं। इनमें एक वाइड लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड लेंस है। अल्ट्रा वाइड लेंस 120 डिग्री तक का एरिया कवर करता है। 
  • सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
  • ये 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Meet iPhone 12 VIDEO— Apple

आईफोन 12 की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
64GB स्टोरेज79,900 रुपए
128GB स्टोरेज84,900 रुपए
256GB स्टोरेज94,900 रुपए
iPhone 12 colours
iPhone 12 colours

नोट: कंपनी आईफोन 12 की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो

This is iPhone 12 Pro VIDEO — Apple

iPhone 12 Pro and 12 Pro Max
iPhone 12 Pro and 12 Pro Max
  • इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है।
  • इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है।
  • इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है।
  • फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। 
  • सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • इसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेट वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
  • फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
iPhone 12 Pro
iPhone 12 Pro

आईफोन 12 प्रो की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
128GB स्टोरेज1,19,900 रुपए
256GB स्टोरेज1,29,900 रुपए
512GB स्टोरेज1,49,900 रुपए

नोट: कंपनी आईफोन 12 प्रो की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 प्रो मैक्स

  • इसमें 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है।
  • फोन में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है। जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है। ये 5X जूम को सपोर्ट करता है।
  • सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
  • इसे भी 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वैरिएंट में खरीद सकते हैं।
  • इसमें भी A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है।
  • फोन को सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और पेसिफिक ब्लू कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

आईफोन 12 प्रो मैक्स की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
128GB स्टोरेज1,29,900 रुपए
256GB स्टोरेज1,39,900 रुपए
512GB स्टोरेज1,59,900 रुपए

नोट: कंपनी आईफोन 12 प्रो मैक्स की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

आईफोन 12 मिनी

iPhone 12 mini
iPhone 12 mini
  • इसमें आईफोन 12 की तरह A14 बायोनिक चिप दी है, जो 5G सपोर्ट के साथ आती है।
  • इसमें 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है।
  • आईफोन 12 और 12 मिनी के डिस्प्ले को छोड़ दिया जाए तब दोनों के फीचर्स लगभग एक समान हैं।
  • इसमें भी 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

आईफोन 12 मिनी की भारत में कीमत

वैरिएंटकीमत
64GB स्टोरेज69,900 रुपए
128GB स्टोरेज74,900 रुपए
256GB स्टोरेज84,900 रुपए

नोट: कंपनी आईफोन 12 मिनी की प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू करेगी।

होम पॉड मिनी लॉन्च

HomePod mini
HomePod mini

ये एक स्मार्ट स्पीकर है जो आईफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। यानी आप अपने आईफोन को इस स्पीकर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें टच कंट्रोल दिए हैं। स्पीकर की साउंड क्वालिटी बेहतर रहे इसके लिए इसमें 4 रेंज डायनामिक ड्राइवर्स, 360 साउंड और एपल एस5 चिप दी है।

ये स्पीकर इंटेलीजेंट असिस्टेंट फीचर से लैस है। स्पीकर कंपनी के असिस्टेंट सिस्टम सिरी पर काम करता है। यह घर के हर मेंबर की आवाज की पहचान करने में सक्षम है। इस स्पीकर को इस्तेमाल स्मार्ट होम के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी ने इसे व्हाइट और ग्रे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।

Introducing HomePod mini VIDEO — Apple

भारत में कीमत: 9,900 रुपए

उपलब्धता: प्री-ऑर्डर 6 नवंबर, डिलिवरी 16 नवंबर से शुरू

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes