अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव, भाई और भाभी भी हुए कोरोना संक्रमित

0
108
Anupam Kher's mother tests positive for coronavirus. Brother, sister-in-law and niece test positive for Covid-19.
Anupam Kher's mother tests positive for coronavirus. Brother, sister-in-law and niece test positive for Covid-19.

अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव, भाई और भाभी भी हुए कोरोना संक्रमित. अनुपम खेर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। Anupam Kher’s mother tests positive for coronavirus. Brother, sister-in-law and niece test positive for Covid-19.

महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के बाद दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

  • अनुपम खेर की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गईं, भाई-भाभी और भतीजी ने भी हल्के लक्षण के बाद खुद को क्वारैंटाइन किया
  • अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी फैन्स को दी है।

  • उन्होंने बताया कि उनके भाई, भाभी और भतीजी में भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

 

अनुपम खेर की मां दुलारी, भाई, भाभी और भतीजी निकले कोरोना पॉजिटिव

 

  • Anupam Kher’s mother tests positive : अनुपम ने वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आप सबको सूचित कर रहा हूं कि मेरी मां दुलारी देवी कोरोना पॉजिटिव (हल्के लक्षण) पाई गई हैं। हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरे भाई, भाभी और भतीजी में सावधानी बरतने के बाद भी हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैंने भी खुद का परीक्षण कराया था, और मैं नेगेटिव निकला हूं। मैंने बीएमसी को सूचना दे दी है।’
  • अनुपम खेर ने बताया कि बीएमसी को इसकी जानकारी दे दी है, वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं।  वो मेरे भाई के घर गए हैं, उनको सेनेटाइज करेंगे। उन्होंने लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपके माता-पिता को भूख नहीं लग रही है, तो उनका भी कोरोना टेस्ट करवा लीजिए।