अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव. Amitabh Bachchan Tested Negative For COVID-19

0
96
Amitabh Bachchan Tested Negative For COVID-19
Amitabh Bachchan Tested Negative For COVID-19

अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव. Amitabh Bachchan Tested Negative For COVID-19. महानायक अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. ये गुड न्यूज़ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सभी के साथ शेयर की है.

Amitabh Bachchan Tested Corona Negative

  • आज रविवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्‍हें मुंबई के नानावटी अस्‍पताल से डिस्‍जार्च कर दिया गया है.
  • ये गुड न्यूज़ अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर सभी के साथ शेयर की है. 11 जुलाई से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है यानि बिग बी अब ठीक हो गए हैं. बिग बी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और वो अपने घर पहुंच गए हैं.
  • अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मेरे पिता का आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। अब वे घर में रहेंगे और आराम करेंगे। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’
  • अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर इस खुशखबरी को सभी के साथ शेयर किया. वे ट्वीट कर लिखते हैं- मैं कोरोना निगेटिव आया हूं. अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और घर में क्वारंटीन हूं. भगवान की कृपा रही और मां-बाबूजी का आशीर्वाद कि मैं ये दिन देख रहा हूं. अमिताभ ने अपने ट्वीट में नानावटी अस्पताल के स्टाफ की भी तारीफ की है और अपने तमाम फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया है.