अमिताभ-अभिषेक कोरोना पॉजिटिव , जया, ऐश्वर्या और आराध्या की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव

0
100
Amitabh Bachchan Coronavirus Positive And Son Abhishek Bachchan Test Positive For Coronavirus, Admitted To Nanavati Hospital.
Amitabh Bachchan Coronavirus Positive And Son Abhishek Bachchan Test Positive For Coronavirus, Admitted To Nanavati Hospital.

अमिताभ-अभिषेक कोरोना पॉजिटिव , जया, ऐश्वर्या और आराध्या की एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव. Amitabh Bachchan Coronavirus Positive And Son Abhishek Bachchan Test Positive For Coronavirus, Admitted To Nanavati Hospital.

  • बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
  • अमिताभ और अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार में जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक-ऐश्वर्या की आठ साल के बेटी आराध्या बच्चन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आई है.

Amitabh Bachchan Coronavirus News

  • उन्होंने शनिवार शाम ट्विटर पर खुद इसके बारे में बताया।
  • Amitabh Bachchan Coronavirus Positive : “मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल अथॉरिटीज़ को जानकारी दे रही हैं. परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है. पिछले 10 दिनों में जो लोग भी मेरे करीब आए हैं, उनसे गुज़ारिश है कि वो अपनी जांच करा लें.

  • Abhishek Bachchan Test Positive For Coronavirus : अमिताभ बच्चन की तरह अभिनेता अभिषेक बच्चन ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सभी के साथ ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने ट्वीट किया, “आज मैं और मेरे पिता दोनों ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. हम दोनों को ही बेहद हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. हमने तमाम अथॉरिटी को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार और स्टाफ की जांच की गई है. सभी से संयम बरतने की और परेशान नहीं होने की अपील करता हूं. शुक्रिया.”

  • नानावटी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के पीआरओ ने रविवार सुबह बताया कि अमिताभ में हल्के लक्षण हैं, उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

Abhishek Bachchan COVID-19 positive

  • आशंका है कि बच्चन परिवार में कोरोना अभिषेक के कारण फैला है क्योंकि वे एकमात्र सदस्य हैं जो डबिंग के लिए बाहर जा रहे थे
  • हाल ही में अभिषेक की पहली वेब सीरीज ब्रीद लॉन्च हुई है। इस सीरीज के एडिटिंग के लिए वे अपने जुहू बंगले के नजदीक साउंड एंड डबिंग स्टूडियो में जा रहे थे। अमिताभ घर से बिल्कुल बाहर नहीं जा रहे थे और न ही वे बाहर से आए लोगों से मिल रहे थे।
  • बताया जा रहा कि वहां से ही किसी संक्रमित व्यक्ति के कारण पहले अभिषेक पॉजिटिव हुए और फिर उनसे अमिताभ को भी संक्रमण हुआ होगा। यह जानकारी सामने आने के बाद साउंड एंड डबिंग स्टूडियो को सील कर दिया गया है और वहां आने वाले सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।