Alvida Shayari In Hindi With Images.
अलविदा कहते हुए जब उनसे कोई निशानी मांगी,
वो मुस्कुराते हुए बोले की जुदाई काफी नहीं है क्या
Shayari on Alvida
- अजीब था उनका अलविदा कहना सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नही
- आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दिया
जो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में - अलविदा कहते डर लगता है
मन क्यूँ दीवाना सा लगता है
- Usne Yah Choch Kr Mujko Alvida Kad Diya
Garib Hai Mohabbat Ke Siva Kya Dega - क्या पता अब तुमसे मिलना हो न हो
चाह के फूलों का खिलना हो न हो
बिन मिले ही या कहोगे अलविदा …!
- वो अलविदा की रस्म भी अजीब थी
उसका पत्थर सा चेहरा कभी भूलता नहीं
- चांदनी रात अलविदा कह रही है,
ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है,
जरा उठाकर देखो नज़ारों को,
एक प्यारी सी सुबह आपको शुभ दिवस कह रही है!
दोस्त आप का दिन शुभ रहे !!!!!
- कभी मैं, तो कभी वक़्त मुझसे जीत गया,
इसी कश्मकश में एक बरस और बीत गया..!! - उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदाआज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में
- मिलता था हर रंग जिन्दगी का जिसमें..
वो आज अलविदा जाने क्यो कह रहा है.. - ज़िन्दगी तुझे भी अलविदा कह दूँ,
क्या मीला तेरे दुनिया मे नफ़रत के सिवा
- लिपट-लिपट के कह रही हैं मुझसे ये सर्द हवाएं,
इक रात की मोहलत दो अलविदा कहने के लिए…
- तुम ख्वाबों में इन पर्दों में आया ना करो|हर सुबह जब मुस्कुराकर अलविदा कहना ही है.
तो यूँ प्यार से हर रात गले लगाया ना करो|
- हो रहा है, जुदा दोनो का रास्ता,दूर जाके भी मुझसे तुम मेरी यादो मे रहना, कभी अलविदा ना कहना…
- तेरी मोहब्बत से लेकर तेरे अलविदा कहने तक,
मेंने सिर्फ तुझे चाहा है, तुझसे कुछ नहीं चाहा !!! -
बड़े गरूर से वो अलविदा कहके चले थे,
फिर न जाने क्यूँ मुड़ मुड़ के देखते रहे…
- लिपट लिपट के कह रही है ये आखिरी शामें…अलविदा कहने से पहले… मुझे एक बार गले से लगा लो
- अलविदा कह गया सबसे फिर बिता कल ,
नई उम्मीद की तलाश में होने लगी हलचल । - भुला देना मुझे..है अलविदा तुझे.. तुझे जीना है…
मेरे बिना.. सफ़र ये है तेरा…ये रास्ता तेरा.. तुझे जीना है…मेरे बिना
- रुक सी गयी है ज़िन्दगी आज भी वही,जिस मोड़ पर तु ने अलविदा कहा था.
- वक्त नूर को बेनूर कर देता है मामूली जख्म को भी नासूर कर देता है
कौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है जो इंसान को मजबूर कर देता है - ना पीछे मुड़ के देखो, ना आवाज दो मुझको,
बड़ी मुश्किल से सीखा है मैंने अलविदा कहना… - कभी अलविदा मत कहना मेरे दोस्त। जिन्दगी अभी बाकी है गम पीने के लिए।जख्म मिलता है हमें तीरे नजर से। दिल सम्भाल कर रखना उसे सीने के लिए।
- वो बग़ल में मेरे बैठे और मुस्करा दिए ……
हमने भी लफ़्ज़ों को अलविदा कह दिया - कहते है अब अलविदा इस जहाँको जाकर जो वापिस न आया जाएगा
आग लगाई है इंकलाब की वो किसीसे बुझाया ना जाएगा - अपनी नाजायज़ जिद को अलविदा कह दो…और भी ग़म है ज़माने में सिवा इश्क के..
- अलविदा कहते डर लगता हैमन क्यूँ दीवाना सा लगता है
- तुम दर्द हो तुम ही आराम हो मेरी दुआवो से आती है
बस ये सदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा - दस्तक सुना मैंने, और पहचान भी गये
पर दरवाज़ा खोलूँ तो कैसे खोलूँ तूँ तो अलविदा कहने आया है
-
सोया तो था में जिंदगी को अलविदा कह कर दोस्तों,
किसी की बे-पनाह दुआओ ने मुझे फिर से जगा दिया..
- जनम जनम तुम साथ चलना यूही कसम तुम्हे कसम आके मिलनायूहीएक जान है भले दो बदन हो जुदा मेरी होके हमेशा ही रहना कभी ना कहना अलविदा!
- लफ्ज़ नम हुए मेरे, धड़कन थमने सी लगी,जब जाते वक्त उसने आंखों से अलविदा कहा !
- गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का,
वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते - कुछ सपने अधूरे रहजाते है दिल के दर्द आंसू बन बहजाते हैजो कहते है हम सिर्फ आपके है पतानही वो कैसे अलविदा कह जाते है
- वक्त नूर को बेनूर कर देता है मामूली जख्म को भी नासूर कर देता हैकौन चाहता है, तुम्हें अलविदा कहना ये वक्त है जो इंसान को मजबूर कर देता है
- आज किसी मोड़ पर उसे अलविदा कह दियाजो कभी शामिल ही नहीं था मेरी जिंदगी में
- गज़ब दस्तूर है महफ़िल से अलविदा कहने का,वो भी ख़ुदा-हाफ़िज़ कहते है जिनके ठिकाने नहीं होते