Alibaba ने भारत से समेटा UC Browser का कारोबार

0
98
Alibaba shut down business from India, shut down UC Browser and UC News, shutdown in Gurugram and Mumbai office.
Alibaba shut down business from India, shut down UC Browser and UC News, shutdown in Gurugram and Mumbai office.


चीनी ऐप बैन का असरः अलीबाबा ने भारत से समेटा UC Browser का कारोबार. Alibaba shut down business from India, shut down UC Browser and UC News, shutdown in Gurugram and Mumbai office.

  • भारत सरकार की ओर से 59 चीनी ऐप्स बंद करने के फैसले के बाद देश में असर नजर आने लगा है।
  • चीन (China) की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक अलीबाबा (Alibaba) ने भारत से यूसी ब्राउज़र (UC Browser) और (यूसी न्यूज़) UC News को बंद कर दिया है.

Alibaba shut down business from India

  • अलीबाबा ने भारत से अपना कारोबार समेत लिया है. अलीबाबा ने गुरुग्राम और मुंबई का ऑफिस बंद दिया है. 
  • रायटर्स के मुताबिक, कंपनी की तरफ से 15 जुलाई को कर्मचारियों को एक लेटर भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। लेटर में कहा गया है कि कंपनी का यह फैसला भारत सरकार द्वारा UCWeb और Vmate पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण है। बैन के बाद कंपनी को सेवाएं जारी रखने की क्षमता में बाधा आ रही है। यूसीवेब ने एक बयान में कहा कि इसने सरकारी आदेश का अनुपालन किया और सेवाएं बंद कर दीं।
  • हालांकि, चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
  • UC browser के कर्मचारियों को यह भी कहा गया है कि उन्हें कंपनी, ऑपरेशंस बंद करने का फैसला लेने के लिए Compensate करेगी.
  • बताते चलें कि यूसी ब्राउसर अलीबाबा (Alibaba) के तहत काम करने वाली कंपनी है. ये भारत में गूगल (Google) के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप था. Alibaba दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स (E-Commerce) कंपनियों में से एक है जिसके संस्थापक जैक मा (Jack Ma) हैं.
  • हाल ही में भारत-चीन विवाद के बाद भारत सरकार ने आंतरिक सुरक्षा का हवाला देते हुए चीन के 59 ऐप्स पर पाबंदी लगा दी थी। इन सभी कंपनियों को सरकार ने अपना पक्ष रखने के लिए कहा था। इस बीच अलीबाबा ने बिना कोई सफाई दिए ही कारोबार समेटने का फैसला किया है।