HomeState NewsGujarat NewsAhmedabad Hospital Fire: अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग से 8 की...

Ahmedabad Hospital Fire: अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग से 8 की मौत

Ahmedabad Covid 19 Hospital fire: अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग से 8 की मौत, 41 पेशेंट दूसरी जगह शिफ्ट किए गए, हॉस्पिटल सील. Ahmedabad Hospital Fire: 8 Patients Dead As Fire Breaks Out At Covid-19 Hospital In Ahmedabad Gujarat.

Ahmedabad Coronavirus (COVID 19) Hospital Fire
Ahmedabad Coronavirus (COVID 19) Hospital Fire

Gujarat Hospital Fire

  • महानगर के सबसे पॉश नवरंगपुरा इलाके में स्थित स्पेशल कोविड श्रेय अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वीरवार रात करीब 3 बजे लगी आग में आठ कोरोना मरीजों की झुलस कर मौत हो गई। इनमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं।
  • एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रेय हॉस्पिटल को सील कर दिया है। 41 मरीजों को सरदार वल्लभ भाई पटेल (एसवीपी) अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
  • मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने तत्काल घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश देेेेते हुुुए, मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।  
  • जिस अस्पताल में हादसा हुआ उसका नाम श्रेय हॉस्पिटल है. इसे कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया था. जानकारी के मुताबिक, करीब 50 कोरोना मरीजों का उपचार चल रहा था.
  • आरोप है कि श्रेय हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं थे। वीरवार तड़के करीब 3:00 बजे अचानक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लग गई
  • बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
  • अस्पताल के पास फायर सेफ्टी के साधन नहीं होने वह फायर ब्रिगेड का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं होने की भी बात सामने आ रही है।
अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग लगी
अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में आग लगी

Fire Breaks Out At Covid-19 Hospital In Ahmedabad

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदना प्रकट की है.उन्होंने ट्वीट किया- अहमदाबाद अस्पताल की घटना दुखद है. मृतकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. कामना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वो जल्द स्वस्थ हो जाएं. सीएम विजय रुपाणी और मेयर पटेल जी से मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की है. प्रसासन प्रभावितों की हर संभव मदद करेगा.

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes