HomeTeacher’s Dayteachers day quotes in hindi language

teachers day quotes in hindi language

teachers day quotes in hindi language, Happy Teachers Day Wishes in Hindi. Inspirational Happy Teachers Day Shayari, Happy Teachers Day Messages, हैप्पी टीचर डे शायरी, Shikshak Diwas Sms, Adhayapak Diwas Quotes, Teachers Day Greetings.

happy teachers day quotes in hindi

  • ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर , गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल , याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल , हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल। Happy Teacher’s Day..!!!
  • सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे
  • जो बनाये हमें इंसान,
    और दे सही गलत की पहचान।
    देश के उन निर्माताओं को
    हम करते हैं शत शत प्रणाम।
  • संस्कार की सान पर, गुरु धरता है धार,
    नीर-क्षीर सम शिष्य के, कर आचार-विचार।। हैप्पी टीचर्स डे।
  • देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
    नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
    बिना शिक्षा सूना जीवन है
    शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
  • पन्चाग्न्यो मनुष्येण परिचर्या: प्रयत्नत: ।
    पिता माताग्निरात्मा च गुरुश्च भरतर्षभ।।अर्थ: भरतश्रेष्ठ ! पिता, माता अग्नि,आत्मा और गुरु – मनुष्य को इन पांच अग्नियों की बड़े यत्न से सेवा करनी चाहिए।
  • जन्म दाता से ज्यादा महत्व शिक्षक का होता हैं क्यूंकि,
    ज्ञान ही व्यक्ति को इंसान बनाता हैं जीने योग्य जीवन देता हैं।
  • ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर
    गर्व से उठते हैं हमारे सर, हम रहे ना रहे कल
    याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल
    हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

quotes on teachers day in hindi

  • गुरूदेव के श्रीचरणों में
    श्रद्धा सुमन संग वंदन
    जिनके कृपा नीर से
    जीवन हुआ चंदन
    धरती कहती अंबर कहते
    कहती यही तराना
    गुरू आप ही पावन नूर हैं
    जिनसे रौशन हुआ जमाना।Shikshak Diwas Ki Shubhkamna
  • देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
    गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।अर्थ: भाग्य रूठ जाए तो गुरु रक्षा करता है, गुरु रूठ जाए तो कोई नहीं होता। गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।
  • साक्षर हमें बनाते हैं
    जीवन क्या है समझाते हैं
    जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं
    ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक – गुरु कहलाते हैंइस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम
  • माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
    पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चाशिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई!
  • माँ-बाप की मूरत है गुरू,
    इस कलयूग में भगवान की सूरत है गुरू।।
  • रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में,
    ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ।
    जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
    ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ..।।।।हैप्पी टीचर्स डे
  • सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
    झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
    जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।

quotes for teachers day in hindi

  • आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
    गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
    बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।
  • Sahi kya hain galat kya hai,
    Ye sabak padhate hain aap,
    Jhuth kya hain aur sach kya
    Yeh baat samjhate hain aap,
    Jab sujhta nahi kuchh bhi,
    Raaho ko saral banate h aap.Happy Teachers Day
  • जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
    होती कृपा तभी हम पर महादेव की
    अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
    बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
  • गुरुर्ब्रह्ना गुरुर्विष्णु: गुरुर्देवो महेश्वरः ।
    गुरुःसाक्षात् परब्रह्न तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥
  • गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव,
    बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय ॥
  • अखण्डमण्डलाकारं व्याप्तं येन चराचरम्,
    तत्पदं दर्शितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥
  • जीने की कला सिखाते शिक्षक
    ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
    पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
    अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
    SHIKSHAK DIWAS KI HARDIK SHUBHKAMNAYEN!
  • आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं। मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

quotes on teachers day in hindi language

  • शिक्षक होता सबसे महान, जो देता है सबको ज्ञान,
    आओ इस शिक्षक दिवस पर करें अपने शिक्षक को प्रणाम।
  • दिया ज्ञान का भण्डार हमें
    किया भविष्य के लिए तैयार हमें
    हैं आभारी उन गुरुओं के हम
    जो किया कृतज्ञ अपार हमेंमेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन
  • जीवन में कभी हार न मानना
    संघर्षों से कभी न भागना
    मुसीबतों का करना डट कर सामना
    हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
    ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
    इसलिए शिक्षक कहलाते हैंशिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को कोटि-कोटि नमन और हमारी कक्षा की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित! हैप्पी टीचर्स डे
  • गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
    भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
    वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
    पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
  • हमारा मार्गदर्शक बनने,
    हमें प्रेरित करने और
    हमें वो बनाने के लिए
    जो कि हम आज हैं,
    हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
  • देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे,
    नमन चरणों में गुरु तुम्हारे
    बिना शिक्षा सूना जीवन है,
    शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
  • साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं,
    जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
    ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं।
best quotes for teachers day in hindi
  • गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण,
    शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।। हैप्पी टीचर्स डे।
  • गुमनामी के अंधेरे में था
    पहचान बना दिया।
    दुनिया के गम से मुझे
    अनजान बना दिया।
    उनकी ऐसी कृपा हुई
    गुरू ने मुझे एक अच्छा
    इंसान बना दिया।
  • खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
    आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
    ज्ञान का दीप जला मन में,
    मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
  • एक सच्चा अध्यापक अपना हाथ बढ़ाता है,
    दिमाग को उड़ान देता है और दिल को छू जाता है।
  • शिक्षक….
    सुन्दर सुर सजाने को साज बनाता हूँ ।
    नौसिखिये परिंदों को बाज बनाता हूँ ।।
    चुपचाप सुनता हूँ शिकायतें सबकी ।
    तब दुनिया बदलने की आवाज बनाता हूँ ।।
    समंदर तो परखता है हौंसले कश्तियों के ।
    और मैं डूबती कश्तियों को जहाज बनाता हूँ ।।
    बनाए चाहे चांद पे कोई बुर्ज ए खलीफा ।
    अरे मैं तो कच्ची ईंटों से ही ताज बनाता हूँ ।।
  • मेरे बच्चे का जीवन आपकी वजह से इतना सुनहरा है. एक outstanding teacher होने के लिए thank you. Wish you a very happy teachers day.
  • मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता…
  • हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं. हमारे लिए आप सिर्फ एक टीचर से बढ़ कर हैं. Thank You Sir

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes