जोधपुरः खेत में मिले 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों के शव. Jodhpur: Bodies of 11 Pakistani refugees found Dead in farm. राजस्थान के जोधपुर में रविवार को दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां देचू के अचलावता गांव में एक खेत में 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं।
Pakistani refugees found Dead
- जिले के देचू थाना इलाके में एक खेत में बने घर में रविवार को एक साथ 11 सदस्यों के शव मिले हैं। ये सभी पाक विस्थापित हैं और खेत किराए पर लेकर खेती करते थे।
- मृतक परिवार पाक विस्थापित भील समाज का है और कुछ समय पहले ही ये सभी लोग पाकिस्तान से जोधपुर आए थे. ये सभी लोग गांव के खेत में ट्यूबवेल पर काम करते थे और पास ही में बनी झोपड़ी में रहते थे.
- फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि इनकी मौत जहरीली गैस से हुई या फिर कोई जहरीला पदार्थ खाने से।
- परिवार का एकमात्र सदस्य जिंदा बचा है। वह रात को अपने घर से दूर जाकर एक रेतीली जगह पर सो गया था।
- आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 11 लोगों के शव बरामद किए. साथ ही एक युवक घायल अवस्था में दिखा, जिसको पुलिस ने पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिला, 5 बच्चे बताए जा रहे हैं.
- वहीं इलाके में एक साथ 11 शव मिलने से सनसनी का माहौल है। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। स्थानीय लोग इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
- पुलिस ने घर के आसपास का पूरा इलाका सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच होने के बाद ही पता चल पाएगा कि एक साथ इतने लोगों की मौत कैसे हुई।