सेल्फी के चक्कर में नदी में उतरी दो लड़कियां, तभी आ गया उफान, Police rescue 2 girls stuck in Chhindwara’s Pench river. They went in for selfie. सेल्फी का शौक कई बार लोगों की जान ले चुका है, फिर भी लोग खतरे वाली जगहों पर सेल्फी लेने से बाज़ नही आ रहे हैं.
Two girls, trapped in Pench river while taking selfie, rescued by police
- मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में सेल्फी का प्यार दो लड़कियों के लिए जान की आफत बन गया। परफेक्ट सेल्फी लेने की कोशिश में दोनों लड़कियां पेंच नदी के बीच में पत्थर पर जाकर बैठ गईं।
- इसी बीच अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और दोनों नदी में ही फंस गई।
- उनके साथ गई सहेलियों के यह देख हाथ-पैर फूल गए। उन्होंने पुलिस और स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी।
- पंचायत सचिव के सहयोग और पुलिस एवं प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों को सुरक्षित नदी से निकाला गया।
- गनीमत रही कि समय पर रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) शुरू हो गया और दोनों को बचा लिया गया.
- ये घटना छिंदवाड़ा के जुन्नारदेब तहसील के बेलखेड़ी गांव की है. कॉलेज में पढ़ने वाली 8 लड़कियों का समूह पिकनिक मनाने पेंच नदी के किनारे गया था. जुन्नारदेव डूंगरिया की वार्ड नंबर 3 और वार्ड नंबर 2 में रहने वाली ये युवतियां सेल्फी लेने नदी में उतरी थीं और बस उसी दौरान नदी में तेज़ बहाव आ गया और ये दोनों उसी में फंस गईं.