कोविड-19: हिमाचल प्रदेश में एक थाना सील, 90 पुलिसकर्मी पृथकवास में. COVID-19: Himachal police station sealed, 90 cops quarantined in Himachal Pradesh’s Bilaspur district.
- हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जिले के एक थाने को शुक्रवार को सील कर दिया गया क्योंकि वहां एक पुलिसकर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी।
- पुलिसकर्मी पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा के गारा मौरा चौकी पर तैनात था जो सरकाघाट थाना क्षेत्र में आता है। जवान बृहस्पतिवार को संक्रमित पाया गया।
- बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि होमगार्ड जवानों समेत 90 पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को पृथकवास में भेजा गया।
- शर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकाघाट थाने का प्रभार कोट कहलूर थाने को दिया गया है।
- कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि जवान कुल्लू जिले का रहने वाला है और यहां जवान के संपक में आए 16 लोगों को भी पृथकवास में रखा गया है।
- इसी बीच उना के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पृथकवास में रह रहे कई पुलिसकर्मियों के नमूने लिए गए हैं और जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
- उन्होंने बताया कि बाकी पुलिसकर्मियों के नमूने शनिवार को लिए जाएंगे।