सौरव गांगुली के भाई को हुआ कोरोना वायरस, दादा ने खुद को किया होम क्वारंटाइन. Ganguly In Home Quarantine After Brother Snehasish Tests Positive.
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के घर कोरोना वायरस की दस्तक, भाई स्नेहाशीष हुए संक्रमित, क्वारंटीन में ‘दादा’
- जिसके बाद सौरव गांगुली और कैब प्रमुख अविषेक डालमिया ने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है।
- कोरोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्नेहाशीष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
- बता दें कि सौरव गांगुली और उनके भाई स्नेहाशीष गांगुली एक ही घर में अलग-अलग फ्लोर पर रहते हैं।
- हालांकि, इससे पहले जून में स्नेहाशीष के कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन तब स्नेहाशीष के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने की खबरें गलत साबित हुई थीं। हालांकि, इस पर स्नेहाशीष गांगुली का कोविड 19 टेस्ट सकारात्मक आया है, जिससे उनको अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।