जम्मू-कश्मीर: सोपोर – सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया, मुठभेड़ जारी. Jammu And Kashmir Encounter Between Militants And Security Forces In Ribbon Of Sopore.
-
सोपोर: सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को मार गिराया, एक घर में छुपे हैं आतंकवादी; मुठभेड़ जारी
- 2-3 दहशतगर्दाें के छिपे होने की सूचना थी
- Jammu And Kashmir Encounter: एक अफसर ने बताया कि यहां आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस, 22 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में तलाशी शुरू की, तभी छिपे हुए दहशतगर्दों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
- कश्मीर जोन पुलिस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी गई कि सोपोर के रेब्बन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो चुकी है. पुलिस और सुरक्षाबल अपने काम में लगे हुए हैं.
#SoporeEncounterUpdate: So far 01 #unidentified #terrorist killed. Operation going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/y71Djv0M7t
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 12, 2020