US sikh owned indian restaurant vandalised in new mexico. भारतीय सिख के रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, दीवारों पर नफरत फैलाने वाले नारे लिखे. भगवान की मूर्ति भी तोड़ी.
- न्यू मैक्सिको शहर के सैंटा फे सिटी में कुछ लोगों ने इंडिया पैलेस रेस्टोरेंट में अचानक घुसकर तोड़फोड़ की
- तोड़फोड़ से करीब 75 लाख का नुकसान होने की आशंका, पुलिस और फेडरल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एफबीआई) जांच में जुटी
- सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (एसएएलडीईएफ) ने इस घटना की निंदा की है।
- एसएएलडीईएफ की कार्यकारी निदेशक किरन कौर गिल ने कहा, इस तरह की नफरत और हिंसा अस्वीकार्य है और सभी अमेरिकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।
- यहां 1960 से सिख समुदाय के लोग रह रहे हैं। इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई।
- Sikh owned indian restaurant vandalised : स्थानीय अखबार के अनुसार रेस्तरां की मेजों को पलट दिया गया, कांच के बर्तन फर्श पर पटककर तोड़ दिए गए, शराब के रैक खाली कर दिए गए, एक देवी की प्रतिमा में भी तोड़फोड़ की गई और कम्प्यूटर चोरी कर लिए गए। रेस्तरां के मालिक बलजीत सिंह ने कहा, मैं रसोई में गया, मैंने सबकुछ देखा और मुझे लगा कि यह क्या हो गया? यहां क्या चल रहा है। रेस्तरां की दीवारों, काउंटरों और अन्य उपलब्ध जगहों पर ‘व्हाइट पावर’, ‘ट्रंप 2020’, ‘घर जाओ’ लिखा गया और इससे भी खराब बातें स्प्रे पेंटिंग से लिखी गईं।