HomeNEWSNATIONAL NEWSरक्षा मंत्री का रूस दौरा : राजनाथ सिंह रूस के 3 दिवसीय...

रक्षा मंत्री का रूस दौरा : राजनाथ सिंह रूस के 3 दिवसीय दौरे पर हुए रवाना

Defense Minister Rajnath Singh Left For A Three day Visit To Russia Amid Ladakh Galwan Valley Face-Off. रक्षा मंत्री का रूस दौरा : राजनाथ सिंह रूस के 3 दिवसीय दौरे पर हुए रवाना.

  • रक्षा मंत्री का रूस दौरा / 3 दिन के दौरे पर रूस पहुंचे राजनाथ, सुखोई, मिग-29, टी-90 टैंक और सबमरीन के लिए इक्विपमेंट की अर्जेंट सप्लाई पर रहेगा फोकस
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मॉस्को में आयोजित विजय दिवस परेड में शिरकत के लिए आज से रूस की तीन दिनों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं।
  • रक्षा मंत्री की यह यात्रा भारत-चीन के बीच हुई हिंसा के 6 दिन बाद शुरू हुई
  • दूसरे विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत को 75 साल पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर ये विक्ट्री परेड निकाली जा रही है। इस दौरान कई देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे, जहां रूसी विदेश मंत्री सभी का स्वागत करेंगे।
  • भारत की तीनों सेनाओं के 75 सदस्य पहले ही विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं। इस परेड में रूस और अन्य सेनाओं के साथ भारतीय सेना के जवान भी हिस्सा लेंगे। विजय दिवस परेड में हिस्सा लेने वाली टुकड़ी का नेतृत्व वीर सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट के एक बड़े रैंक के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes