HomeState NewsMadhya Pradesh Newsमप्र में बिजली बिल आधे Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan Reduced...

मप्र में बिजली बिल आधे Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan Reduced Electricity Bills

मप्र में बिजली बिल आधे Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan Reduced Electricity Bills. 56 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा. सरकार ने कहा है कि 100 से 400 रुपए बिजली बिल वालों को सिर्फ 100 और 400 से अधिक बिल वालों को आधे बिल देने होंगे।

  • Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan Reduced Electricity Bills : घरेलू उपभोक्ताओं के 484 करोड़ के बिलों का भार सरकार उठाएगी, 95 लाख परिवारों को 600 करोड़ का लाभ
  • इस बात की घोषणा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘घर पर रहने से लोगों के बिजली के बिल बड़े-बड़े आए हैं। जिनका अप्रैल महीने में 100 रुपए आया है उनसे मई, जून, जुलाई में 50 रुपया बिल लिया जाए। इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ का लाभ होगा जो हम सरकारी खजाने से बिजली विभाग को देंगे।’

शिवराज ने कहा, ”कोरोना के कारण लोगों को घर में रहना पड़ा है। इससे लोगों के घरों में बिजली का उपयोग ज्यादा करना पड़ा। जानकारी मिलने के बाद हमने इसकी जांच भी करवाई। इसके बाद ही सभी घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। कमर्शियल उपभोक्ता छह किस्तों में राशि जमा करवा सकते हैं।”

शिवराज ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भी बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने मेहनत करके काम को जारी रखा और सप्लाई जारी रखी। बारिश के कारण कहीं-कहीं बिजली कट हो जाती है। हम 24 घंटे घर तक बिजली पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यह सरकार गरीबों की है। कोरोना काल में भी कोई दिक्कत न आए इसलिए सभी गरीब लोगों को बिना राशन कार्ड के भी राशन दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर आपको कोई परेशानी है तो कॉल सेंटर में कॉल कीजिए। आपकी समस्या का समाधान निकाला जाएगा। मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मध्य प्रदेश मेरा मंदिर है, उसमें रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है और उस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।’

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes