HomeState NewsBihar Newsनेपाल की सशस्त्र पुलिस ने पांच भारतीय को मारी गोली

नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने पांच भारतीय को मारी गोली

नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने पांच भारतीय को मारी गोली. Firing from Nepal in Bihar, one man killed , बॉर्डर पर नेपाल पुलिस की अंधाधुंध फायरिंग, भारतीयों को लगी गोली, 1 की मौत.

बिहार के सीतामढ़ी के पास जानकीनगर बॉर्डर पर फायरिंग

विकेश कुमार (25 वर्ष) नाम के युवक की मौत हो गई।

दो घायलों को सीतामढ़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर

इसके अलावा एक जख्मी युवक को नेपाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

यह घटना उस वक्त की है जब पिपरा परसाइन पंचायत के लालबंदी जानकी नगर बॉडर पर कई लोग खेत में काम कर रहे थे। तभी अचनाक नेपाल की सशस्त्र पुलिस ने उन पर फायरिंग कर दी।

Firing from Nepal : नेपाल प्रहरी ने आरोप लगाया है कि हथियार छीनने की कोशिश के दौरान गोली मारी है। फिलहाल एसएसबी पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

दोनों देशों के बीच फिलहाल नक्शा को लेकर तनातनी चल रही है. भारत का कहना है कि इस पूरे मसले की वजह से दोनों देशों के बीच विश्वास का संकट पैदा हुआ है. 

18 मई को नेपाल ने नया नक्शा जारी किया। इसमें भारत के तीन इलाके लिपूलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को अपना हिस्सा बताया। नेपाल नए नक्शे को अपने संविधान में शामिल करने जा रहा है। दूसरी तरफ, भारत ने साफ कर दिया है कि नेपाल का दावा ऐतिहासिक साक्ष्यों पर आधारित नहीं है। 

SOURCE

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes