ओडिशा में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, महिला ट्रेनी पायलट और इंस्ट्रक्टर की मौत. Trainer aircraft crashed at birasal airstrip odisha, two lost lives.
- ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सोमवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ है.
- Trainer aircraft crashed : ओडिशा में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश / कैप्टन और ट्रेनी पायलट की मौत, एविएशन अफसरों ने कहा- टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से हादसा होने की आशंका
- जानकारी के अनुसार, यह ट्रेनिंग बिरासल एयरस्ट्रिप के GATI (Government Aviation training Institute) पर हो रही थी.
- ट्रेनर बिहार के जबकि ट्रेनी पायलट तमिलनाडु की रहने वाली थीं
- ओडिशा के ढेंकनाल जिले में टू-सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट टेक-ऑफ के कुछ ही देर में क्रैश हो गया। हादसे में कैप्टन संजीव कुमार झा और ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई।
- उन्हें हादसे के बाद कामाख्या नगर अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है.
- दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
- यह टू-सीटर एयरक्राफ्ट Cessna मॉडल का था. यह हादसा सुबह 6.30 से 6.45 के बीच हुआ बताया जा रहा है. इस एयरक्राफ्ट ने एयरस्ट्रिप से उड़ान भरी थी. लेकिन माना जा रहा है कि उड़ान भरने के बाद ही इसमें कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गई थी क्योंकि टेक-ऑफ के थोड़ी देर बाद ही यह हादसा हुआ.
- सूचना मिलने पर गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी फिलहाल टेक्निकल फॉल्ट को हादसे की वजह मान रहे हैं। घटना की जांच के बाद सही वजह पता चल पाएगी।
Four terrorists killed in J&K’s Shopian district. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़