HomeNEWSInternational News14,690 फीट ऊंचे स्विट्जरलैंड ने आल्प्स पर्वत पर चमकाया तिरंगा.

14,690 फीट ऊंचे स्विट्जरलैंड ने आल्प्स पर्वत पर चमकाया तिरंगा.

14,690 फीट ऊंचे स्विट्जरलैंड ने आल्प्स पर्वत पर चमकाया तिरंगा. स्विट्जरलैंड ने कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के प्रति एकजुटता दिखाई.

  • आल्प्स पर्वत पर चमकाया तिरंगा: स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीयों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए मैटरहॉर्न पर्वत पर एक हजार मीटर से भी बड़े आकार में तिरंगा प्रदर्शित किया गया.
  • इस फोटो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हमसब साथ हैं.

  • स्विट्जरलैंड में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा- यह कोरोना से लड़ने के लिए भारत की कोशिशों का सम्मान

आल्प्स पर्वत पर चमकाया तिरंगा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रीट्वीट किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया मिलकर कोविड-19 से लड़ रही है और इंसानियत इस महामारी से जरूर जीतेगी।
  • भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,378 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना (Covid-19) से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • best-motivational-quotes-in-hindi-for-success

source 1 2 3

Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes