कश्मीर में 24 घंटे में 8 आतंकी मारे गए, 8 terrorists killed in last 24 hours. सुरक्षाबलों ने अवंतीपोरा में मस्जिद में छिपे 2 आतंकी मार गिराए, शोपियां में भी 4 को ढेर किया; 2 कल मारे गए थे.
- अवंतीपोरा के पम्पोर में गुरुवार को एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था, बाकी 2 जामा मस्जिद में छिप गए थे
- डीजीपी दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को इन दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की; उधर, शोपियां के मुनांद में भी अब तक 5 आतंकी मारे गए
- अबतक इस साल 103 आतंकियों का खात्मा हो चुका है..
- साल 2014- 110 आतंकी मारे गए
- साल 2015- 108 आतंकी गिराए गए
- साल 2016- 150 आतंकी ढेर किए गए
- साल 2017- 213 मारे गए
- साल 2018- 257 आतंकी गिराए गए
- साल 2019- 157 आतंकी गिराए गए
- साल 2020- अब तक 103 आतंकी मारे जा चुके
- बीते 16 दिन में 9 एनकाउंटर
- 1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
- 2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
- 3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
- 5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
- 7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
- 8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
- 10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
- 13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
- 16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।