पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए. 3 Militants Killed in Encounter

0
92
Jammu And Kashmir Pulwama Encounter 3 Militants Killed in Encounter in Tral.
Jammu And Kashmir Pulwama Encounter 3 Militants Killed in Encounter in Tral.

Jammu And Kashmir Pulwama Encounter 3 Militants Killed in Encounter in Tral. पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में 3 आतंकी ढेर किए. हिजबुल के टॉप कमांडर कासिम जुगनू का भी हुआ खात्मा.

  • जम्मू कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के सुरक्षाबलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है. गुरुवार रात से जारी मुठभेड़ में अभी एक आतंकी की लाश मिली है. बाकी की तलाश की जा रही है.
  • इस मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. फिलहाल, सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
  • आतंकियों के छिपे होने के इनपुट पर सिक्योरिटी फोर्सेस ने सर्च ऑपरेशन छेड़ा था। इससे पहले गुरुवार सुबह बारामूला जिले के सोपोर इलाके में 2 आतंकी ढेर कर दिए थे।
  • जम्मू-कश्मीर में इस महीने 15 एनकाउंटर में अब तक 45 आतंकी मारे जा चुके हैं।
  • आतंकियों के मददगारों को पकड़ने का सिलसिला भी जारी है। बडगाम के नरबल इलाके में बुधवार को आर्मी और पुलिस ने कार्रवाई कर लश्कर-ए-तैयबा के 5 मददगारों को गिरफ्तार किया था। उनके पास एके-47 राइफल, 28 राउंड गोलियां और लश्कर-ए-तैयबा के 20 पोस्टर मिले थे।
  • सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में हिजबुल के टॉप कमांडर कासिम शाह उर्फ जुगनू का भी खात्मा हो गया है। मोहम्मद कासिम शाह उर्फ जुगनू के साथ ही बासित अहमद पारे और हारिस मंजूर भट को भी मार गिराया गया है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

26 दिन में 15 एनकाउंटर

तारीखजगहआतंकी मारे गए
1 जूननौशेरा3
2 जूनत्राल (पुलवामा)2
3 जूनकंगन (पुलवामा)3
5 जूनकालाकोट (राजौरी)1
7 जूनरेबन (शोपियां)5
8 जूनपिंजोरा (शोपियां)4
10 जूनसुगू (शोपियां)5
13 जूननिपोरा (कुलगाम)2
16 जूनतुर्कवंगम (शोपियां)3
18-19 जूनअवंतीपोरा और शोपियां8
21 जूनशोपियां3
23 जूनबंदजू (पुलवामा)2
25 जूनसोपोर (बारामूला)2
25-26 जूनत्राल (पुलवामा)2
 कुल 45