2 CRPF Jawans Martyred In Terrorists Firing In Pampore, 3 Hospitalized. पुलवामा के पंपोर में CRPF टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 5 घायल. बताया जा रहा है कि पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे, तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इलाके की नाकाबंदी कर आतंकियों की तलाश की जा रही है।