Tiktok Star Siya Kakkar commits Suicide, Tiktok स्टार सिया कक्कर ने की आत्महत्या

0
158
Tiktok Star Siya Kakkar commits Suicide
Tiktok Star Siya Kakkar commits Suicide

16 Year Old Tiktok Star Siya Kakkar commits Suicide. Tiktok स्टार सिया कक्कर ने की आत्महत्या. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबरें आ रही हैं। अब जानी-मानी टिक-टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने सुइसाइड कर लिया है।

  • सिया के मैनेजर अर्जुन सरीन के अनुसार मौत से पहले एक वीडियो एल्बम करने को लेकर सिया से बात हुई थी। उस वक्त वह किसी तरह की मायूसी में नहीं लग रही थी।
  • उनके मैनेजर को भी नहीं पता कि आखिर क्या हुआ जिसकी वजह से सिया ने ये कदम उठाया।
  • इंस्टाग्राम पर सिया के 91 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सिया के टिकटॉक पर 1.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। सिया अभी महज 16 साल की थीं।