सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ से तबाही, पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत. यह जानकारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है. तूफान अब लगातार धीमा पड़ रहा, बीते 6 घंटे में 27 किमी प्रति घंटे रही रफ्तार.
12 people killed due to Cyclone amphan
- मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन घंटे में रफ्तार और धीमी पड़ने का अनुमान
- साइक्लोन अम्फान : पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान से 10 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तूफान ने भारी तबाही मचाई है. साथ ही कोलकाता में तूफान से भारी नुकसान हुआ है.
- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साइक्लोन से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
- बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली थी, 5500 घरों को नुकसान
- तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी तबाही हुई है। पूरा एयरपोर्ट पानी से भर गया है। शेड गिरने से कई विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी पानी निकालने की कोशिश में जुटा हुआ है। तूफान से हुए नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।
- असम, मेघालय में आज हल्की बारिश और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है
- कोलकाता में तूफान के चलते सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. एनडीआरएफ की टीमें सड़क निकासी और बहाली का काम कर रही हैं.
-
Road clearance and restoration work underway in Kolkata, West Bengal: SN Pradhan, DG National Disaster Response Force (NDRF) #CycloneAmphan pic.twitter.com/7WNU7VzqGB
— ANI (@ANI) May 21, 2020
- ओडिशा के 9 जिले पुरी, गंजम, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रापाड़ा, जाजपुर, गंजाम, भद्रक और बालासोर प्रभावित हैं। पश्चिम बंगाल के तटीय जिले पूर्वी मिदनापुर, 24 दक्षिण और उत्तरी परगना के साथ ही हावड़ा, हुगली, पश्चिमी मिदनापुर और कोलकाता पर तूफान का असर रहा।