रिलीज को तैयार 10 हॉलीवुड फिल्में मचाएंगी धमाल. हॉलीवुड भी बड़ी फिल्मों की रिलीज की तैयारी कर रहा है. 10 upcoming Hollywood movies to watch out for in the second half of 2020. हालांकि ये थिएटर में रिलीज होती हैं या OTT प्लेटफॉर्म्स पर ये देखने वाले बात है. इन फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान पहले ही कर दिया गया था.
10 upcoming Hollywood movies
टेनेट – 12 अगस्त (Tenet (12th August))

टेनेट का इंतजार काफी समय से हो रहा है. इस फिल्म को पहले ही दो बार पोस्टपोन किया जा चुका है. माना जा रहा है कि क्रिस्टफर नोलन की ये फिल्म अगस्त में रिलीज होगी.
मुलान – 21 अगस्त (Mulan (21st August))

डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म मुलान का लाइव एक्शन वर्जन जल्द ही रिलीज हो सकता है. इस एडवेंचर फिल्म का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है.
एन्टेबेल्म – 21 अगस्त (Antebellum (21st August))

गेट आउट की तरह ये हॉरर फिल्म भी रेस थीम पर है. इस फिल्म में एक ब्लैक लेखिका समय में पीछे चली जाती है. ये ऐसा समय है कि जो उसके स्किन कलर के लोगों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था.
अ क्वाइट प्लेस पार्ट 2- 4 सितम्बर (A Quiet Place Part II (4th September))

इस हॉरर फिल्म के पहले पार्ट के हिट होने के बाद अब इसका दूसरा पार्ट आने वाला है. लॉकडाउन की वजह से ये फिल्म कई बार डिले हो चुकी है. माना जा रहा है कि ये जल्द आएगी.
द कॉनज्युरिंग: द डेविल मेड में डू इट – 11 सितम्बर (The Conjuring: The Devil Made me Do it (11th September))

हॉलीवुड की सबसे बड़ी हॉरर फिल्म का एक और पार्ट आने जा रहा है. कॉनज्युरिंग का तीसरा पार्ट जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगा.
द किंग्स मैन – 18 सितम्बर (The King’s Man (18th September))

सबसे मजेदार एक्शन फ्रैंचाइजी में से एक किंग्स मैन भी अपने तीसरे पार्ट के साथ वापसी कर रहा है. इस प्रीक्वल फिल्म में किंग्समैन सीक्रेट सर्विस की ओरिजिन स्टोरी को दिखाया जाएगा.
वंडर वुमन 1984 – 2 अक्टूबर (Wonder Woman 1984 (2nd October))

वंडर वुमन के सीक्वल का इंतजार भी काफी लंबे समय से हो रहा है. बेस्ट सुपरहीरो फिल्मों में से एक वंडर वुमन 84 जल्द आ सकती है.
द फेंच डिस्पैच – 16 अक्टूबर (The French Dispatch (16th October))

डायरेक्टर वेस एंडरसन की ये फिल्म एक फन मल्टी-स्टारर ड्रामा है. इस फिल्म की रिलीज का इंतजार भी हो रहा है.
नो टाइम टू डाए – 20 नवम्बर (No Time to Die (20th November))

जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म नो टाइम टू डाए लॉकडाउन की वजह से पोस्टपोन हुई थी. अब उम्मीद है कि ये नवम्बर में आएगी.
टॉप गन: मेवरिक – 23 दिसम्बर (Top Gun: Maverick (23rd December))

टॉम क्रूज की फिल्म का सीक्वल भी आ रहा है. ये सीक्वल ओरिजिनल फिल्म के रिलीज होने के 24 सालों बाद आ रहा है.