हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, Delhi on high alert

0
139
हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, Delhi on high alert
हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, Delhi on high alert

हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, Delhi on high alert. राजधानी में बड़े आतंकी हमले की आशंका. कश्मीर से दिल्ली में घुसने की फिराक में आतंकी, हाई अलर्ट पर राजधानी की पुलिस.

  • दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जम्मू कश्मीर से दिल्ली में 4 से 5 आतंकियों के घुसने की खुफिया जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है. 
  • 4 से 5 आतंकी ट्रक में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले हैं
  • दिल्ली पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।
  • Delhi on high alert : पुलिस को मिली जानकारी ​के मुताबिक, बस, कार और टैक्सी से जम्मू कश्मीर से कुछ आतंकी दिल्ली में घुस चुके हैं. कुछ घुसने की फिराक में हैं जिसको लेकर तमाम गेस्ट हाउस, होटलों और कश्मीर के नंबर के वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई है. बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट कर दिया गया है.
  • इस खुफिया सूचना पर खासतौर से जम्मू से दिल्ली पहुंचने वाले वाहनों पर दिल्ली पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नजर है।
  • जम्मू आने वाले वाहनों की दिल्ली में तो चेकिंग हो ही रही है। इसके अलावा दिल्ली आने वाले रास्तें में कई नाकाओं पर चेकिंग की जा रही है, ताकि कोई भी संदिग्ध हो तो उसे दबोचा जा सके। खुफिया इकाइयों की सूचना पर दिल्ली पुलिस की संदिग्ध वाहनों पर तो नजर है ही।
  • बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के इरादे से दिल्ली में घुसने की सूचना के बाद दिल्ली के सभी जिला डीसीपी, स्पेशल सेल क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच और अन्य यूनिट को अलर्ट पर रखा गया है। सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। खासतौर से दिल्ली के आउटर नॉर्थ जिले के इलाकों में खास नजर बनाए रखने को कहा गया है।

reference 1 2 3