HomeInternational NewsChina Newsभारत चीन सीमा विवाद: गलवान झड़प से पहले चीन ने अपने सैनिकों...

भारत चीन सीमा विवाद: गलवान झड़प से पहले चीन ने अपने सैनिकों को फुर्तीला बनाने के लिए मार्शल आर्टिस्ट भेजे थे.

भारत चीन सीमा विवाद: चीन के सैनिक अब मार्शल आर्ट की लेंगे ट्रेनिंग. China sent martial artists to India border. चीनी मीडिया का दावा- गलवान झड़प से पहले चीन ने अपने सैनिकों को फुर्तीला बनाने के लिए मार्शल आर्टिस्ट भेजे थे.

  • झड़प से पहले चीनी सैनिकों की ट्रेनिंग हुई
  • चीन के आधिकारिक मिलिट्री न्यूजपेपर ‘चाइना नेशनल डिफेंस न्यूज‘ की रिपोर्ट के मुताबिक तिब्बत की राजधानी ल्हासा में चीन ने पांच मिलिशिया डिवीजन को तैनात किया था।
  • इसके अलावा सैनिकों को सिखाने गई टीम में एवरेस्ट ओलिंपिक टॉर्च रिले टीम के भी सदस्य थे
  • चीन ने 15 जून को गलवान हिसंक झड़प से पहले अपने सैनिकों को ट्रेंड किया था। उसने सीमा के नजदीक ही मार्शल आर्टिस्ट और एक्सपर्ट माउंटेन क्लाइंबर भेजे थे। इसमें तिब्बत के एक मार्शल आर्ट क्लब के लड़ाके शामिल थे। चीन के सरकारी मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि चीनी सैनिकों को फुर्तीला और फिट रखने के लिए यह कदम उठाया।  
  • बीबीसी के मुताबिक, मार्शल आर्ट के 20 ट्रेनर को तिब्बत भेजा जा रहा है. बता दें कि मार्शल आर्ट युद्ध की एक पुरानी कला है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर सेल्फ डिंफेस के लिए किया जाता है. भारत और चीन के बीच 1996 में हुए समझौते के तहत दोनों देश के सैनिक सीमा पर हथियारों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. साथ ही गोला-बारूद फेंकने की भी इजाजत नहीं है. ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मार्शल आर्ट का इस्तेमाल कर सकता है.
  • Reference
Rahul
Hi, I am a blogger. I created this blog to share Quotes, SMS, Wishes, Pics, Images, Shayari, Status, wallpaper.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Riya sharma on Maa Shayari Images Hindi
nagendra singh on Yaadein Shayari In Hindi
whatsapp status market on maharana pratap ki photo, quotes