रक्षा मंत्री राजनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 44 पुलों का उद्घाटन किया, अरुणाचल में एक सुरंग की नींव भी रखी. Rajnath Singh inaugurates 44 bridges built by BRO in border areas.
Rajnath Singh to dedicate 44 BRO-made bridges to nation today
अब आर्मी करेगी बेधड़क मूवमेंट, भारत के लिए होंगे मददगार. बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने कहा कि इन पुलों की न केवल रणनीतिक अहमियत है, बल्कि दूरदराज के इलाकों से संपर्क स्थापित करने में भी मदद मिलेगी। ये पुल 286 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए। रक्षामंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए 44 पुलों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही नेचिफु टनल की भी आधारशिला रखी।
रक्षामंत्री ने जिन पुलों को उदघाटन किया उनमें 10 पुल जम्मू-कश्मीर में, 7 पुल लद्दाख में, 2 पुल हिमाचल प्रदेश में, 4 पुल पंजाब में, 8 पुल उत्तराखंड में, 8 पुल अरूणाचल प्रदेश में और 4 पुल सिक्किम में हैं।
राजनाथ सिंह ने जिन 44 पुलों का उद्घाटन किया, उनमें से 22 अकेले भारत-चीन बॉर्डर को जोड़ने के लिए तैयार किए गए हैं। इन पुलों के बनने के बाद अब भारत-चीन बॉर्डर पर पहुंचना बेहद आसान हो गया है।