जम्‍मू-कश्‍मीर: सोपोर सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

Three Crpf Jawan Martyred In Terrorists Attack In Sopore : J & K

जम्‍मू-कश्‍मीर: सोपोर सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद. बारामूला जिले के सोपोर में बड़ा आतंकी हमला. बुलेटप्रूफ वाहन में थे सभी जवान, खुले हुए पिछले हिस्से की ओर से किया हमला.

 

  • लश्कर ने ली जिम्मेदारी. 
  • पुलिस और CRPF के ज्वाइंट नाके पर किया अटैक
  • जम्मू-कश्मीर / बारामूला में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ को निशाना बनाया; एक हफ्ते में तीसरा हमला, 3 जवान शहीद, 3 घायल
  • घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए और दो अन्‍य जवान घायल हुए
  • शहीद होने वाले तीनों सीआरपीएफ जवान इस प्रकार हैं- राजीव शर्मा (उम्र- 42 साल) जो बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले थे. सीबी भकारे (उम्र- 38 साल) जो महाराष्ट्र के बलधाना जिले के रहने वाले थे और परमार सत्यपाल सिंह (उम्र- 28 साल), जो गुजरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले थे.
  • वहीं घायल होने वाले दो सुरक्षाकर्मी इस प्रकार हैं- जावीद अहमद अमीन और विश्वजीत घोष. दोनों को गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है.
  • एक हफ्ते में यह तीसरा मौका है, जब आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाया है। हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है।
  •  शुक्रवार को भी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की टुकड़ी पर हमला किया था। इसमें एक जवान घायल हो गया था।
  • इसके अलावा  शुक्रवार को ही दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें चार आतंकवादियों को जवानों ने मार गिराया।
  • कोरोनावायरस संकट के बीच पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान भी लगातार सीमा पार से सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है।

source 1 2 3