Comedian Bharti Singh : कॉमेडियन भारती और उनके पति को NCB ने हिरासत में लिया

0
165
Comedian Bharti Singh Being Questioned By Anti-Drugs Agency After Raid.
Comedian Bharti Singh Being Questioned By Anti-Drugs Agency After Raid.

कॉमेडियन Bharti Singh और उनके पति को NCB ने हिरासत में लिया. ड्रग्स लेने का आरोप. Comedian Bharti Singh Being Questioned By Anti-Drugs Agency After Raid.

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच से सिलसिले में आज NCB ने जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के घर पर रेड डाली. भारती और उनके पति हर्ष पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं। NCB दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था। इसके बाद अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में रेड की गई । NCB ने यहां से नशीला पदार्थ भी बरामद किया है।