तीन दिन बाद चीन ने भारत के दो मेजर समेत 10 जवान रिहा किए. China releases 10 Indian soldiers

0
124
China releases 10 Indian soldiers
China releases 10 Indian soldiers

चीनी ने दो मेजर समेत 10 भारतीय जवानों को बंधक बनाया था, जिन्हें तीन दिन की बातचीत के बाद रिहा करा लिया गया है. हालांकि, सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. China releases 10 Indian soldiers after intense negotiations.

  • लद्दाख के गलवान में 15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए
  • सेना ने गुरुवार को कहा था कि इस झड़प में 76 जवान घायल हुए, कोई भी जवान लापता नहीं है
  • तीन दिन चीन के कब्जे में थे हमारे जवान
  • China releases 10 Indian soldiers : समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चीनी ने दो मेजर समेत 10 भारतीय जवानों को बंधक बनाया था.
  • दोनों पक्षों के मेजर जनरलों के बीच लगातार तीन दिन बैठक हुईं
  • मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि रिहा होने के बाद इन सभी जवानों को चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया। इसके बाद अधिकारियों ने इनसे पकड़े जाने के बाद हुई कार्रवाई को लेकर पूछताछ की। 

Sources 1 2